दयालबाग कॉलेज ने छात्रों को एक बार फिर एडमिशन फॉर्म को अपडेट करने का मौका दिया है
बता दे कि कुछ दिन पहले DEI यानि दयालबाग कॉलेज ने 12 वीं के जिन छात्रों ने एग्जाम दिये थे उनके रिजल्ट न आने के कारण उनके मार्क्स नही भरे थे इसी वजह से दयालबाग कॉलेज के प्रशासन ने छात्रों के फॉर्म रिजेक्ट कर दिये थे इस वजह से छात्रों ने नाराजगी भी थी दयालबाग कॉलेज के प्रशासन पर
अब एक बार फिर दयालबाग कॉलेज ने छात्रों को फॉर्म मै मार्क्स अपडेट करने का मौका दिया है
ऐसे कर सकते है अपने मार्क्स अपडेट दयालबाग कॉलेज की ऑफिसियल वेब साईट पर जाकर अपने मार्क्स अपडेट कर सकते है
30 और 31 जुलाई को मार्क्स अपडेट कर सकते है
वही 2 अगस्त को ENTRANCE TEST होगा
और 4 से 8 अगस्त तक ELIGIBLE कैंडिडेट के इंटरव्यू होंगे
No comments:
Post a Comment