आगरा मे सभी एक दूसरे से फोन करके पता कर रहे है कि सोमवार को बाजार खुलेगा या नहीं
सोमवार को आगरा मे प्राचीन काल से लगने वाला कैलाश मेला नही लगेगा लेकिन सोमवार को सरकारी छुट्टी कर दी गयी है सरकारी कार्यालय सोमवार को भी रहेंगे बंद मिनी lockdown सोमवार सुबह 5 बजे तक ही रहेगा इसके बाद बाजार खुल जाएंगे लेकिन सरकारी कार्यालय
श्री कैलाश महादेव मंदिर के मेले के चलते बंद रहेंगे इस तरह सरकारी कार्यालयों मे अवकाश रहेगा और सरकारी कार्यालय मंगलवार को खुलेंगे।
मिनी lockdown मे यह रहेंगे बंद
शनिवार और रविवार को मिनी lockdown मे सभी सरकारी कार्यालय,बाजार,गल्ला मंडी,व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे।
रेलवे पूर्व की भांति चलता रहेगा
रेलवे से आने वाले यात्रियों को बसे उपलब्ध कराने के अलावा रोडवेज बस सेवा पूरे प्रदेश मे चालू रहेगा ।
Thnks for the information
ReplyDelete